मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के शुरुआती सत्र के दौरान 53,290.81 अंक के उच्च स्तर को छूने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 18.79 अंक या 0.04 प्रतिशत नीचे 53,140.06 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 0.80 अंक या 0.01 प्रतिशत फिसल कर 15,923.40 अंक के स्तर पर आ गया।
भारती एयरटेल सेंसेक्स पैक मेंं टाॅप गेनर
सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। इसके बाद बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में इनफोसिस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक तथा इंडसइंड बैंक रहे। दूसरी ओर भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील तथा पावरग्रिड लाभ के साथ बंद हुए।
कच्चा तेल 73.71 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। जबकि हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.33 प्रतिशत तेजी के साथ 73.71 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
मिडकैप तथा स्माॅलकैप में खरीदारी
रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि सेंसेक्स तथा निफ्टी एक रेंज में कारोबार करते रहे। आईटी तथा फाइनेंशियल शेयरों में मुनाफावसूली से निफ्टी में गिरावट रही। मेटल तथा फार्मा शेयरों में बिकवाली की वजह से बाजार में ज्यादा गिरावट नहीं हो सकी। मिडकैप तथा स्माॅलकैप शेयरों में तगड़ी कमाई की उम्मीद से लिवाली रही।
Business News inextlive from Business News Desk