मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 274 अंक या 0.42 प्रतिशत उछलकर अपना अभी तक का ऑल टाईम हाई लेवल पीछे छोड़कर 65,479.05 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्‍स 467.92 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,672.97 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह निफ्टी 66.45 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर अपने अभी तक का हाई रिकॅार्ड बनाकर 19,389 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबारी दिन में यह 111.6 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने इंट्रा डे हाई लेवल 19,389 अंक को छू गया था।

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस रहा टॉप गेनर
मंगलवार को सेंसेक्स में की उछाल में बजाज फाइनेंस का बड़ा रोल रहा। बजाज फाइनेंस के शेयर में 7.71 प्रतिशत की भारी उछाल देखने को मिली। इसके बाद बजाज फिनसर्व, टेक महिन्द्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाइटन, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, कोटक महिन्द्रा बैंक, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एंड आईटीसी तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, ऐक्सिस बैंक, रिलांयस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील एंड अल्ट्राटेक सीमेंट गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

कच्चे तेल का भाव 75.51 डॉलर प्रति बैरल
एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग के शेयर मार्केट जबरदस्त खरीद की वजह से तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। जबकि सियोल और टोक्यो के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। दूसरी ओर यूरोप के शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार भी सकारात्मक रुप से बढ़त के साथ बंद हुए थे। बता दें कि ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.15 प्रतिशत चढ़कर 75.51 अमेरिकी डॅालर प्रति बैरल पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk