मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 696.81 अंक या 1.22 प्रतिशत तेजी के साथ 57,989.30 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 58,052.87 अंक के उच्च स्तर और एक बार 56,930.30 अंक के स्तर तक आ गया था। दिन के कारोबार के दौरान इसमें 760.38 अंक या 1.32 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किया गया।
टेक महिंद्रा सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
इसी तरह एनएसई निफ्टी 197.90 अंक या 1.16 प्रतिशत तेजी के साथ 17,315.50 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और पावरग्रिड के शेयर जबरदस्त खरीद के बीच भारी उछाल के साथ बंद हुए।
एशियाई शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
एशियाई शेयर बाजारों में शंघाई, सियाेल, हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजार भारी लाभ के साथ बंद हुए। वहीं अमेरिकी शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.57 प्रतिशत नीचे 113.8 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,962.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk