मुंबई (पीटीआई)। 55,854.88 अंक का टाॅप लेवल छून के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 209.69 अंक या 0.38 प्रतिशत तेजी के साथ 55,792.27 अंक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 51.55 अंक या 0.31 प्रतिशत उछाल के साथ 16,614.60 अंक के टाॅप लेवल पर पहुंच गया।
इंडसइंड बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई। तेजी के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में टीसीएस, नेस्ले इंडिया, टाइटन तथा एचयूएल के रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील तथा एलएंडटी बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।
कच्चा तेल 69.34 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे निगेटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.24 प्रतिशत नीचे 69.34 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
मिड कैप व स्माॅल कैप में बिकवाली
रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोदी मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार कमजोर ग्लोबल रुख के बीच भारी उतार-चढ़ाव भरा रहा। मिड कैप तथा स्माॅल कैप शेयर बिकवाली के दबाव में रहे। वहीं वोलेटाइल इंडेक्स मामूली रूप से नरम रहे। आईटी शेयरों की अर्निंग में लगातार सुधार से इस सेक्टर में सौदे लाभ के साथ रहे।
Business News inextlive from Business News Desk