मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 148.53 अंक या 0.25 प्रतिशत तेजी के साथ 60,284.31 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 46 अंक या 0.26 प्रतिशत उछाल के साथ 17,991.95 अंक के नये स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में टाइटन टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा उछल कर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक टाॅप लूजर
लाभ के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, एक्सिस बैंक तथा टाटा स्टील रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस तथा सनफार्मा के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा नुकसान के साथ बंद हुए।
आईटी शेयरों में बिकवाली से गिरावट
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि कमजोर अर्निंग नतीजों की वजह से आईटी शेयरों में बिकवाली तथा निगेटिव ग्लोबल रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत में गिरावट रही। पीएसयू बैंक के प्राइवेटाइजेशन से उम्मीद तथा कंज्यूमर गुड्स, मेटल व ऑटो शेयरों में खरीद से सूचकांक पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुआ। ऊर्जा संकट की वजह से ग्लोबल स्तर पर बाजार मंदे रहे।
कच्चा तेल 83.87 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान शुरुआती सौदे निगेटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.26 प्रतिशत तेजी के साथ 83.87 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
Business News inextlive from Business News Desk