मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 111.01 अंक या 0.21 प्रतिशत नीचे लुढ़क कर 52,907.93 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान 924.69 अंक या 1.74 प्रतिशत लुढ़क कर 52,094.25 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 28.20 अंक या 0.18 प्रतिशत नीचे 15,752.05 अंक के स्तर पर आ गया।
पेट्रोल-डीजल के निर्यात पर विंडफाॅल टैक्स
सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल, डीजल और जेट फ्यूल (एटीएफ) के निर्यात पर विंडफाॅल टैक्स लगा दिया है। यह टैक्स देश में कच्चा तेल प्रोसेस करने वाली कंपनियों पर लागू होगा। ऐसा करने के बाद भारत यूके जैसे देशों के साथ शामिल हो गया है। सेंसेक्स पैक में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज 7.25 प्रतिशत फिसल कर बंद हुआ।
आईटीसी के शेयर सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
सेंसेक्स पैक में शामिल पावरग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, मारुति, डाॅ. रेड्डीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर आईटीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, एशियन पेंट्स, टीसीएस और एचडीएफसी के शेयर बिकवाली के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।
कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 111 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में टोक्यो, सियोल और शंघाई के शेयर बाजार फिसल कर नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ में हरे निशान के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे बृहस्पतिवार को नुकसान के साथ बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 1.90 प्रतिशत उछल कर 111.1 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एफआईआई ने बृहस्पतिवार को 1,138.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk