मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 41.75 अंक या 0.09 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 48,732.55 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसके उलट एनएसई निफ्टी 18.70 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसल कर 14,677.80 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स टाॅप गेनर रहा। इसमें 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में लाभ के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी, एचयूएल तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, डाॅ. रेड्डीज, एसबीआई तथा एनटीपीसी के शेयर बिकवाली के दबाव में बुरी तरह से टूट गए। ये सभी शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।
कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 67.67 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.92 प्रतिशत तेजी के साथ 67.67 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
शेयर बाजार में बना रहेगा भारी उतार-चढ़ाव
कोटक महिंद्रा एएमसी में इक्विटी रिसर्च हेड व सीनियर ईवीपी शिबानी कुरियन ने कहा, 'पिछले सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में बड़ा उतार-चढ़ाव रहा। भारत में कोविड के हालात निस्संदेह चिंताजनक है। ऐसे में देश के नागरिकों के स्वास्थ्य का चिंताजनक मुद्दे पर आने वाले समय में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहेगा।'
Business News inextlive from Business News Desk