मुंबई (पीटीआई)। पाॅजिटिव नोट के साथ खुलने के बावजूद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 273.51 अंक या 0.52 प्रतिशत फिसल कर 52,578.76 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 78 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरावट के साथ 15,746.45 अंक के स्तर तक आ गया। सेंसेक्स पैक में डाॅ. रेड्डीज के शेयर टाॅप लूजर रहे। इसके शेयरों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। कंपनी के नेट प्राॅफिट में 36 प्रतिशत की कमी आई है। भारी खर्चों के बीच जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 380.4 करोड़ रुपये रहा।
टाटा स्टील सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
भारी बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में एक्सिस बैंक, सनफार्मा, कोटक बैंक, एचडीएफसी तथा आईटीसी रहे। इनके शेयरों में 3.19 प्रतिशत तक की गिरावट रही। दूसरी ओर बिकवाली के दबाव के बावजूद सेंसेक्स पैक में शामिल टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा टेक महिंद्रा के शेयर लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान के साथ बंद हुए।
चीन की नीतियां भारत के लिए लाभकारी
एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि चीनी शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के डर से निवेशकों ने घरेलू बाजार में पाॅजिटिव शुरुआत के बावजूद आशंकाओं के बीच बिकवाली शुरू कर दी। चीनी नीतियों के संदर्भ में ग्लोबल फंड की प्रतिक्रिया से भारतीय शेयर बाजार भी अछूते नहीं रहे। हालांकि चीन की इस प्रकार की नीतियां भारत के लिए पाॅजिटिव हैं। इसके बावजूद बाजार ने गोता लगाया।
कच्चा तेल 73.91 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के चलते नुकसान के साथ बंद हुए। यह गिरावट चीनी इंटरनेट तथा अन्य कंपनियों के खिलाफ डाटा सुरक्षा को लेकर कार्रवाई के चलते आई। वहीं सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.30 प्रतिशत तेजी के साथ 73.91 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
Business News inextlive from Business News Desk