मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 152.18 अंक या 0.29 प्रतिशत नीचे 52,541.39 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 200.21 अंक या 0.37 प्रतिशत लुढ़क कर 52,493.36 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 39.95 अंक या 0.25 प्रतिशत फिसल कर 15,692.15 अंक के स्तर तक आ गया।
बजाज फिनसर्व सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
सेंसेक्स पैक में शामिल एनटीपीसी, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, विप्रो, टेक महिंद्रा और पावरग्रिड के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और एलएंडटी के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान में बंद हुए।
दुनिया भर के बाजारों में मिलाजुला असर
एशिया में सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नीचे भाव पर बंद हुए। वहीं शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ हरे निशान में किए गए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे ऊंचे भाव पर किया गया। अमेरिकी शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए।
यूएस फेड रिजर्व की बैठक पर सबकी नजरें
रेलीगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट अजित मिश्रा ने कहा कि यूएस फेड बैठक के नतीजों पर सबकी नजरें लगी हैं। इस बैठक को लेकर बाजार नर्वस होने के बावजूद सुबह बाजार में मजबूती रही। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1 प्रतिशत नीचे 120 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,502.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk