मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 127.31 अंक या 0.22 प्रतिशत नीचे 58,177.76 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 13.95 अंक या 0.08 प्रतिशत लुढ़क कर 17,355.30 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 2 प्रतिशत तक फिसल कर बंद हुआ।

टीसीएस सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयर जो नुकसान के साथ बंद हुए उनमें आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक तथा टेक महिंद्रा रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल टीसीएस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, मारुति तथा कोटक बैंक बिकवाली के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।

अमेरिका में महंगाई रिकाॅर्ड स्तर पर

आनंद राठी शेयर एंड स्टाॅक ब्रोकर्स में फंडामेंटर इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि भारतीय शेयर बजाारों में कारोबार दौपहर के बाद नुकसान में किए गए। दुनिया के बाजारों की बात करें तो अमेरिका में महंगाई के रिकाॅर्ड ऊंचाई पर होने के बीच एशियाई बाजारों में कारोबार मिलाजुला रहा। निवेशकों को आशंका है कि फेडरल रिजर्व माॅनेटरी पाॅलिसी जल्दी ही सख्त कर सकता है।

कच्चा तेल 73.58 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ में बंद हुए। वहीं हांगकांग में सौदे नुकसान में खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 423.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.91 प्रतिशत तेजी पर 73.58 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk