मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 115.48 अंक या 0.20 प्रतिशत लुढ़क कर 58,568.51 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। मंथली एक्सपायरी की वजह से शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 58,890.92 अंक के उच्च स्तर और 58,485.79 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 33.50 अंक या 0.19 प्रतिशत फिसल कर 17,464.75 अंक के स्तर पर आ पहुंचा। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में तेजी के साथ बंद होने वाले शेयरों में एमएंडएम, एचयूएल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी और टाइटन रहे।
एमएंडएम सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, डाॅ. रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और इन्फोसिस मुनाफावसूली की बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। एशिया में शंघाई, टोक्यो और हांगकांग के शेयर बाजार फिसल कर बंद हुए। वहीं सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए। ज्यादातर यूरोपीय बाजार में कारोबार नुकसान में किए गए। अमेरिकी शेयर बाजारों में कारोबार निगेटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 5.09 प्रतिशत नीचे 107.68 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
एफआईआई ने खरीदे 1,357.47 करोड़ के शेयर
वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान बीएसई सेंसेक्स 9,059.36 अंक या 18.29 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी में 2,774.05 अंक या 18.88 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,357.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड एस रंगनाथन के मुताबिक, मिडकैप-100 और स्माॅलकैप-100 ने इस वर्ष 25 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिए। ये रिटर्न तब रहे जब फाॅरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफपीआई) ने बड़े पैमाने पर अपने निवेश बाहर निकाले। इसके बावजूद भारतीय निवेशकों का शेयर बाजार में भरोसा बढ़ा।
Business News inextlive from Business News Desk