खान ने लगाया गलत जानकारी देने का आरोप
इमरान खान ने पाकिस्तानी के कुछ टेलिविजन रिपोर्ट्स पर उनके आंदोलन के संबंध में गलत जानकारी परोसने का आरोप लगाया है. इसके बाद खान ने अपने फॉलोअर्स को मीडिया के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया. इमरान खान ने समर्थकों से कहा कि टीवी वाले पैसे लेकर रिपोर्ट बना रहे हैं. खान ने कहा कि टीवी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पीटीआई के धरने पर कुछ हजार लोग ही मौजूद थे.
पाकिस्तान सरकार पर भी लगाए आरोप
अपने आरोपों में इमरान ने सरकार को भी घेरे में ले लिया. खान ने कहा कि सरकार न्यूजपेपर्स को फायदा पहुंचाने के लिए एक बड़ी मात्रा में विज्ञापन दे रही है. इन विज्ञापनों के चलते समाचार पत्र हमारे आंदोलन को कुछ हजार लोगों का आंदोलन बता रही है.
मीडिया ने कहा इमरान करें तथ्यों की पुष्टि
इस बारे में न्यूज चैनल जिओ टीवी पर डिबेट के दौरान एक प्रमुख आलोचक मुजीब उर रहमान शामी ने इमरान के आरोपों की कड़ी निंदा की. उन्होनें कहा कि इमरान खान को पहले अपने तथ्यों को फिर से चैक कर लेना चाहिए. इसके साथ ही मीडियाकर्मियों ने कहा है कि इमरान द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन करना चाहिए. इसके अलावा इन आरोपों को साबित करने के लिए इमरान सुबूत प्रस्तुत करें.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk