सोशल मीडिया पर आई टिप्पणियों को खंगालने पर कुछ सवाल सामने आए। मसलन-
किसी से मोहब्ब्त हो तो शादी करना ज़रूरी है?
शादी करने की क्या कोई सही उम्र है?
शादी करनेवाले पुरुष और औरत की उम्र में कितना अंतर होना चाहिए?
शादी ना करना ग़लत विकल्प है?
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों का जायज़ा ले रही हैं बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य।
उम्र में फ़र्क़ कम होता तो ये शादी सही थी?
इस रिश्ते से कई पाठकों को सबसे बड़ी दिक़्क़त यही है। पति-पत्नी के बीच 4-5 साल का फ़र्क़ हो तो ठीक है, 7-8 साल भी मान्य है, पर 20 साल से ज़्यादा बर्दाश्त नहीं।
अव्वल तो मोहब्बत किसी भी उम्र में हो सकती है। उसे शादी की औपचारिक शक्ल देना भी किसी सामाजिक क़ायदे के दबाव में किया गया नहीं बल्कि मोहब्बत करनेवालों का निजी फ़ैसला होना चाहिए।
क्या अपनी मर्ज़ी से शादी करना समाज में असभ्यता फैलाना है? या किसी दंपत्ति की उम्र के फ़र्क़ के आधार पर उनकी निजी ज़िंदगी पर कीचड़ उछालना अशिष्टता है?
बढ़ती उम्र में शादी समाज की मर्यादा का उल्लंघन है?
क़ानूनन अपने पहले रिश्ते से तलाक़ लेकर अलग होने, या पति/पत्नी की मृत्यु के बाद दोबारा कोई रिश्ता बनाना वैधानिक है।
पति-पत्नी अपने-अपने परिवार की ओर अपनी ज़िम्मेदारियां कैसे पूरी करेंगे या एक-दूसरे की संपत्ति पर किसका कितना हक़ होगा, ये उनकी ज़िंदगी के निजी मसले हैं।
ऐसी निजी बातों पर अमृता राय ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में सफ़ाई दी, क्या आपको ऐसा करना क़बूल होगा?
क्या आपके नहीं लगता कि प्यार की बुनियाद पर बने रिश्ते समाज को बल देते हैं? और झूठे दिखावे के लिए चलाए जा रहे रिश्तों से परिवार, व्यक्ति और समाज सभी खोखले और कमज़ोर होते हैं?
राहुल गांधी को दिग्विजय सिंह से सीख लेकर, शर्मिंदा हो, जल्दी शादी करनी चाहिए?
कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की उम्र 40 पार कर गई है और सार्वजनिक तौर पर उनके किसी रिश्ते या शादी के बारे में कभी कोई जानकारी सामने नहीं आई।
राहुल गांधी कब, किससे शादी करते हैं या शादी करते ही नहीं, ये उनका निजी फ़ैसला है। लेकिन वो एक सार्वजनिक हस्ती हैं इसलिए लोगों में इसका कौतूहल होना सहज माना जा सकता है।
पर जिज्ञासा में ढांप कर की गई ये टिप्पणियां राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह दोनों के अपनी ज़िंदगी के निजी फ़ैसले लेने की क़ाबिलियत का मज़ाक़ उड़ाती हैं।
इस सबके बीच कुछ एक टिप्पणियां ऐसी भी हैं जो एक सहज सोच को दर्शाती हैं। बल्कि अमृता राय के अपने फ़ेसबुक पन्ने पर की गईं सभी टिप्पणियां उनकी हौसला-अफ़ज़ाई ही करती हैं।
अमृता ने फ़ेसबुक के ज़रिए शादी की जानकारी देते हुए भी ये बताया कि पिछले डेढ़ साल का दौर उनके लिए बहुत मुश्किल रहा। अप्रैल 2014 में अमृता राय और दिग्विजय सिंह की निजी तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद से ही उनका रिश्ता चर्चा में आया।
तब भी ऐसी ही प्रतिक्रियाएं आईं थीं, और राय और सिंह ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने रिश्ते पर सफ़ाई पेश की थी। सफ़ाई देने का ये सिलसिला कब तक चलेगा?
इक्कीसवीं सदी के भारत में अपनी पसंद से रिश्ते बनाने पर कब तक सवाल उठेंगे और कीचड़ उछाला जाएगा? क्या आप ख़ुद जवाब देने वाले की जगह होना पसंद करेंगे?
International News inextlive from World News Desk