कैनन ने लिए टिप्स
वेबसाइट 'femalefirst.co.uk' के अनुसार, कैनन ने इस बात की टिप्स लिए थे कि ज्यादा से जयादा सेल्फी पिक्चर्स कैसे खींची जाएं. इसके बाद उन्होंने यह प्रतियोगिता जीत ली. वे बेहद खुश भी हैं कि उन्होंने सेल्फीज़ को लेकर पिछला पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ उन्होंने अपनी इन सेल्फीज़ को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर किया.
क्या कहते हैं कैनन
इसके बाद कैनन का कहना है कि, 'मैंने सेल्फी खींचने की बाकायदा नए सिरे से ट्रेनिंग ली थी. ट्रेनिंग के दौरान मैंने सीरीयसली हर काम को बखूबी सिखा था. इसमें सबसे बडा हाथ मेरे साथ सैमसंग में काम करने वाले दोस्तों का है जिन्होंने मुझे सेल्फी खींचने को सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका बताया था. उससे मुझे सेल्फीज लेने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई और अब मैं बेहद खुश हूं.'
मोबाइल फोन ब्रांड के विज्ञापन का हिस्सा था यह प्रयास
आपको बता दें कि सेल्फी खींचने का यह प्रयास सैमसंग के नए अभियान 'DITCH the DSLR' का हिस्सा था. उनके इन प्रयासों के चलते सैमसंग ने चैरिटी ह्यूमैनिटी ऑफ ग्रेटर लॉस एंजेलिस को 50,000 डॉलर दान किए हैं. 34 वर्षीय कैनन का यह प्रयास एक मोबाइल फोन ब्रांड के विज्ञापन का हिस्सा था. कैनन के अलावा इस प्रतियोगिता में जुलियाने ह्यूज ने भी हिस्सा लिया.
Hindi News from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk