देश के कुछ इलाकों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है. गर्मी से बेहाल लोग उससे निजात पाने को न जाने कौन-कौन से जतन कर रहे हैं. भरी दोपहरी में घर से बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है. आइए एक नजर डालें देश के अलग-अलग शहरों में गर्मी के एक दिन के अलग-अलग रंगों और मिजाज पर.
भुवनेश्वर: गर्मी इतनी कि तालाब तक सूख गया.
नई दिल्ली: दोपहर में पेड़ की छांव पाकर यह नारियल वाला ठेले पर ही सो गया.
इलाहाबाद: तेज धूप और गर्मी में सड़क किनारे जरा सी छांव मिली नहीं की आंख लग गई.
हैदराबाद: इतनी तेज धूप आ मेरी छतरी के नीचे आ जा.
अमृतसर: वाटर पार्क में यूं लटकने से ही शायद गर्मी से कुछ राहत मिल जाए.
अहमदाबाद: साबरमती नदी का पानी ही शायद गर्मी से राहत दिला दे.
जम्मू: गर्मी है तो क्या हुआ तवी नदी में थोड़ी मस्ती तो की ही जा सकती है.
Interesting News inextlive from Interesting News Desk