#1 अब तक छप्पन 2 : मुंबई पुलिस के इन्काउंटर स्पेशिलस्ट की कहानी पर बनी 2004 में रिलीज हुई नाना पाटेकर की सुपरहिट मूवी अब तक छप्पन की यह सीक्वल 2015 में रिलीज हुई। फिल्म में बेहतरीन एक्टर आशुतोष राणा और गुल पनाग भी थे, लेकिन यह फिल्म देखकर दर्शकों को न रोमांच का एहसास हुआ और न ही रियलिटी का। यानि कि फिल्म दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और सुपर फ्लॉप साबित हुई।
#2 रागिनी एमएमएस 2 : एकता कपूर ने न्यूकमर्स को लेकर साल 2011 में रागिनी एमएमएस मूवी बनाई। इंटीमेंट सीन और डर से लबरेज यह मूवी खूब चली। इसके बाद 2014 में हॉट सनी लियोन को लेकर रागिनी एमएमएस 2 बनाई गई। सनी की खूबसूरती और इंटीमेट सीन के बावजूद इस मूवी को दर्शक बर्दाश्त न कर सके।
#3 कृष 3 : ऋतिक रोशन की सुपर हिट मूवी कोई मिल गया का पहला सीक्वल कृष बना 2006 में। यह दोनों मूवीज ही सुपरहिट रहीं। इसके बाद 2013 में फिल्म का दूसरा सीक्वल कृष 3 रिलीज हुआ। दो दो ग्लैमरस एक्ट्रेस, कई खतरनाक विलेन और हाईटेक विजुअल इफेक्क्ट्स के बावजूद कृष 3 दर्शकों को अपनी ओर खींच नहीं सकी।
#4 सिंघम रिटर्न : 2011 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की एक्शन मूवी सिंघम से अजय देवगन का नया फाइटर अवतार सामने आया, लेकिन 2014 करीना और अजय को लेकर बनी सिंघम रिटर्न बेकार साबित हुई। दर्शकों को बोर करने के अलावा यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी।
#5 डबल धमाल : 2007 में आई इंदर कुमार की सुपर हिट कॉमेडी मूवी धमाल ने दर्शकों को जितना हंसाया था। 2011 में आई इसकी मूवी सीक्वल डबल धमाल (धमाल 2) हॉट कंगना और मल्लिका शेरावत के ग्लैमर के बावजूद पिट गई।
#6 जिस्म 2 : जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु की इरोटिक थ्रिलर मूवी जिस्म ने साल 2003 में सफलता के जो झंडे गाड़े थे वो 2012 में आए इसके मूवी सीक्वल जिस्म 2 ने हवा में उड़ा दिए। हालांकि इस मूवी में नई बॉलीवुड ब्यूटी सनी लियोन रणदीप हुड्डा के साथ गर्मागर्म सीन देती दिखाई दी थीं।
#7 यमला पगला दीवाना 2 : धर्मेंद्र पा जी और उनके पुत्तरों सनी देओल और बॉबी देओल की रोमांटिक कॉमेडी मूवी यमला पगला दीवाना तो अच्छी चली थी, लेकिन दो साल बाद 2013 में आई इसकी सीक्वल यमला पगला दीवाना 2 में बाप बेटों की जोड़ी बिल्कुल पसंद नहीं आई।
#8 वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा : मुंबई के माफिया डॉन की कहानी पर बेस्ड अजय देवगन की मूवी ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ मूवी ने 2010 में खूब कमाल किया था, लेकिन 2013 में अक्षय कुमार और सोनाक्षी को लेकर बनी सीक्वल मूवी ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ बिल्कुल बेकारब साबित हुई।
एक्ट्रेसेज जो फिल्मों में हुईं फ्लॉप तो बिजनेस में किया टॉप
#9 वेलकम बैक : अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और कटरीना को लेकर बनी रॉम-कॉम मूवी ‘वेलकम’ की सीक्वल ‘वेलकम बैक’ 2015 में रिलीज हुई। सीक्वल में हॉट श्रुति हासन और जॉन अब्राहम ने काफी मसाला जोड़ा था, लेकिन वेलकम की तुलना मे वेलकम बैक पुरी तरह से फुस्स हो गई।
फिल्म बाहुबली 2 कितने में बनी, यह हैं भारत की 8 सबसे मंहगी फिल्में
#10 हाउसफुल 2 : साजिद खान की रोमांटिक कॉमेडी मूवी ‘हाउसफुल’ 2010 में रिलीज हुई थी। नई कहानी और बिग स्टार कास्ट के साथ आई यह मूवी लोगों को काफी पसंद आई, लेकिन इस मूवी की सीक्वल हाउसफुल 2 ने 2012 में कुछ खास कमाल नहीं किया, भले ही इसमें बॉलीवुड की 4 हॉट जोड़ियां थीं, लेकिन फिल्म की बकवास स्टोरी ने लोगों को काफी बोर किया।
कभी हॉट मॉडल, कभी ड्रग सप्लायर और कभी साध्वी ये एक्ट्रेस बदलती रही है कितने रूप
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk