कानपुर। नाना पाटेकर की मां का मंगलवार, 29 जनवरी को एज फैक्टर के चलते निधन हो गया। उनकी मां 99 वर्ष की उम्र में दुनिया छोड़ कर चल गईं। निर्मला के निधन के बाद कई सेलेब्स नाना से मिलने पहुंचे। नाना की मां की शवयात्रा में शाम कौशल भी शामिल हुए थे।
यहां हुआ अंतिम संस्कार
निर्मला का अंतिम संस्कार मुंबई में मंगलवार की शाम को हुआ था। मुंबई में नाना पाटेकर के पिता टेक्स टाइल प्रिंटिंग बिजनेस का काम करते थे। वहीं नाना उस वक्त अपनी मां के साथ मुराद में रहते थे। उनके पिता तभी चल बसे थे जब नाना महज 28 साल के थे।
बचपन में ही मर गए थे पांच भाई
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाना पाटेकर पांच भाइयों की मौत तो बचपन में ही किसी न किसी वजह से हो गई थी। वहीं अब नाना तीन भाई हैं। मालूम हो पांच भाइयों के निधन के बाद निर्मला ने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद दूसरे बेटे के तौर पर निर्मला ने नाना को जन्म दिया। मालूम हो कि शुरुआत से नाना की मां की याददाश्त कमजोर थी।
लगे मीटू के आरोप
नाना पाटेकर पर बीते कुछ महीनों से मीटू कैंपेन के तहत लगे आरोपों से वो पहले ही परेशान थे। वहीं अब मां के निधन की वजह से भी उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि उन आरोपों में कितना सच है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
एक्टिंग करियर पर पड़ा बड़ा असर
वहीं नाना पाटेकर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जबसे उन पर तनुश्री दत्ता ने उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। नाना पहले तो अक्षय की फिलम 'हाऊसफुल 4' में नजर आने वाले थे पर आरोप लगने की वजह से उन्हें मूवी छोड़नी पड़ी।
परवीन बॉबी जो पहली फिल्म में क्रिकेटर सलीम दुर्रानी की नायिका बनीं, फिर जवां दिलों की धड़कन बन दुनिया गुमनामी में छोड़ी
अमरीश पुरी बनना चाहते थे हीरो पर बन गए विलेन, आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk