साल 2009 से इंडियन हॉकी टीम के साथ जुड़े दानिश ने 2012 ओलंपिक से लेकर रियो ओलपिंक तक तमाम मौकों पर इंडियन हॉकी के लिए नाम कमाया है। इस समय मलेशिया में एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्राफी खेली जा रही है, लेकिन निकाह नजदीक होने के कारण दानिश ने इसमें पार्टीसिपेट नहीं किया। दानिश की 27 वर्षीय नाएला गुफरान के साथ कोई लंबी जान पहचान नहीं रही है। परिवार की मर्जी से दो साल पहले इन दोनों की सगाई हो हुई थी। 4 नवंबर को निकाह और 6 नवंबर को दावत-ए-वलीमा का आयोजन इलाहाबाद में भव्य तरीके से किया
दानिश की जीवन साथी नैनी महेवा की रहने वाली नाएला गुफरान ने नैनी स्थित शियाट्स से एमटेक कंप्लीट किया है। नाएला के पिता मो. गुफरान इटावा में प्रोफेसर हैं। इंडियन हॉकी प्लेयर के साथ होने वाले निकाह के लिए नाएला लखनवी गरारे में परी सी लग रही थीं। उनकी इसी खूबसूरती पर दानिश भाई फिदा हो गए थे।
निकाह के वक्त सिग्नेचर करके दानिश मुज्तबा रस्म को पूरा कर रहे हैं।
दानिश के बाद नाएला गुफरान ने भी निकाहनामे पर अपने हस्ताक्षर किए और दोनों पूरे जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो गए।
दावत-ए-वलीमा के दौरान अपने कुछ खास दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फोटो खिंचवाते दानिश मुज्तबा।
Sports News inextlive from Sports News Desk