1- 'मोहनजो दारो' मूवी में ऋतिक रोशन एक अनाथ लड़के 'शर्मन' का रोल प्ले कर रहे हैं जिसे अपने और राज्य के मुख्य दुश्मन की बेटी से प्यार हो जाता है।
2- 'मोहनजो दारो' के पॉवर पैक्ड एक्शन सीन वर्ल्ड फेमस स्टंट डायरेक्टर ग्लेन बॉसवेल की निगरानी में किए गए हैं। हॉलीवुड मूवी मेट्रिक्स जैसे एक्शन सींस को कराने वाले ग्लेन बॉसवेल ने इस मूवी में ऋतिक को मगरमच्छ, टाइगर और सांडों के साथ भी लड़वाया है।
3- हजारों साल पुरानी सभ्यता के माहौल के हिसाब से बॉडी लुक बनाने के लिए ऋतिक ने अपने ट्रेनर सत्यजीत के साथ बहुत ज्यादा मेहनत की है। सत्यजीत कहते हैं कि फिल्म में उनकी बॉडी को परफेक्ट लुक देने के लिए हमने एक से एक मुश्किल ड्रिल्स को अंजाम दिया है।
4- 'मोहनजो दारो' की फर्स्ट लेडी और ऋतिक की लेडी लव पूजा हेगड़े का लुक देखकर कहा जा सकता है। चानी के रोल में रीगल प्रिसेंस सी दिख रहीं वो बहुत ही खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखाई दे रही हैं।
5- हॉलीवुड की Titanic, The Day After Tomorrow, 10,000 BC, Godzilla जैसी मूवीज में स्पेशल इफेक्ट्स क्रिएट करने वाले फेमस आर्टिस्ट Karen Goulekas 'मोहनजो दारो' के विजुअल इफेक्ट्स को हॉलीवुड लेवल का बनाने में जुटे हुए हैं।
6- 'मोहनजो दारो' में ऋतिक की प्रेमिका के बाप और फिल्म के सबसे बड़े शत्रु का रोल प्ले किया है वेटरन एक्टर कबीर बेदी ने। अस मूवी में कबीर बेदी काफी खतरनाक लुक में दिखाई देंगे।
7- ढाई हजार साल पुरानी सभ्यता को रियल लुक में पेश करने के लिए 'मोहनजो दारो' की पूरी सिटी स्टूडियो के भीतर बनाई गई थी। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग जबलपुर, मुंबई, थाने और भुज में की गई है।
8- वर्ल्ड फेमस टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रॉन्स की झलक भी आपको इस मूवी में दिखाइ देगी। 'मोहनजो दारो' के लव मेकिंग सीन इस टीवी सीरीज के अंदाज में फिल्माए गए हैं।
9- ए आर रहमान ने 'मोहनजो दारो' मूवी के म्यूजिक डायरेक्शन के साथ ही इस फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर पर शानदार काम किया है।
10- एपिक एडवेंचर एण्ड रोमांस फिल्म के तौर पर प्रमोट की जा रही 'मोहनजो दारो' में दर्शकों को हर तरह का मसाला देखने को मिलेगा। बस थोड़ा और इंतजार बाकी है। फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी। फिलहाल इसका ट्रेलर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मूवी कितनी भव्य होगी।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk