अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी दो बीवियों से तलाक लेने के बाद मेलानिया से 2005 में शादी की थी। मेलानिया मूल रूप से यूरीपियन कंट्री स्लोवेनिया की रहने वाली हैं, लेकिन साल 2001 में अमेरिका में बसने के बाद 2006 में जाकर उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिली थी। अब से 10 साल पहले उन्होनें सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन वो अमेरिका की फर्स्ट लेडी बन जाएंगी।
मेलानिया ट्रंप एक फैशन मॉडल रही हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान एक से बढ़कर एक सेक्सी फोटोशूट दिए हैं। उनकी खूबसूरती और ग्लैमर से प्रभावित होकर ही बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप उनके नजदीक आए और आखिरकार ट्रंप ने खुद से 24 साल छोटी मेलानिया से शादी कर ली। मेलानिया को डोनाल्ड ट्रंप से एक बेटा 'बैरोन' है।
मेलानिया ने 16 साल की उम्र में साल 1987 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। अपने मॉडलिंग करियर के दौरान मेलानिया काफी समय तक पेरिस में भी रहीं।
यह भी देखें: इनका बस चला तो बिकनी गर्ल बनेगी US प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप की सेक्रेटरी!
फेमस मॉडल बनकर मेलानिया फैशन जगत की हर छोटे बड़े इवेंट और शो की शान समझी जाती थीं। मेलानिया अमेरिका की हर बड़ी फैशन मैगजीन की कवर गर्ल बन चुकी हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मेलानिया भी अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तमाम इवेंट्स में साथ खड़ी रहीं। हालांकि इसी दौरान मेलानिया की एक स्पीच तब विवादों में घिर गई। जब उसकी कुछ लाइने बराक ओबामा की वाइफ मिशेल ओबामा के एक पुराने भाषण से मेल खाती पाई गईं।
भले ही मेलानिया ट्रंप के शुरुआती करियर और उससे जुडी़ विवादित तस्वीरों के कारण तमाम अमेरिकन उनका मजाक बना रहे हों लेकिन फिलहाल वो अमेरिका की फर्स्ट लेडी बन चुकी हैं और अपनी पॉलिटिकल इमेज को बेहतर बनाने में जुटी हुई हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk