AC
अगर डॉक्टर ने पर्ची पर अंग्रेजी में AC लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको दवा खाने से पहले लेनी है।
PC
पर्चे पर अगर आपको pc लिखा दिखाई दे रहा है तो उसका मतलब है कि आपको दवा खाने के बकाद लेनी है।
OD
इसका मतलब है कि आपको दवा दिन में एक बार ही लेनी है। अगर दवा एक से ज्यादा बार ली गई तो वो नुकसान कर सकती है।
BD/BDS
अगर डॉक्टर ने पर्चे पर bd/bds लिखा है तो इसका मतलब होती है कि दवा को दो ही बार लेना है। वहीं अगर TDS लिखा है तो इसका तमलब है कि दवा तीन बार लेनी है और अगर QTDS लिखा है ताक दवा को दिन में चार बार लेना होता है।
SOS
डॉक्टर जब नर्चे पर एसओएस लिखे तो इसका मतलब होता है कि दवा तका सेवन तब ही किया जाए जब किसी तरह की इमरजेंसी हो। जैसे ज्यादा दर्द हो रहा हो या दिक्कत ज्यादा महसूस हो रही हो।
Ad Lib
इसका मतलब होता है कि डॉक्टर ने जितनी मात्रा तया कर दी है दवा उतनी ही लो।
PO
इसका मतलब है कि दवा को किसी इंजेक्शन या अन्य तरीके से नहीं लेना है। उसको मुंह से ही लेना है।
GTT
इसका मतलब होता कि जो दवा है वो ड्रॉप्स हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk