खुद को सोने की तरह बताया
लालू प्रसाद यादव का हाल ही में एक दूसर ट्वीट आया है। इस ट्वीट में लालू ने लिखा है कि सोने की तरह तप रहा हूं। सोने को तपाया जाता है तो उसका क्या होता है। साफ है कि सोना तपने के बाद और ज्यादा खरा होता है। ऐसे में लालू प्रसाद ने खुद को सोने के समान बताया है। लालू प्रसाद यादव का यह ट्वीट जहां उनके समर्थकों में जोश भरने वाला हैं, वहीं उनके विरोधियों के लिए एक चेतावनी जैसा है। वहीं लालू का पहले भी एक ट्वीट आ चुका है।
ट्रवीट कायार्लय व परिवार करेगा
बतादें कि लालू का यह ट्वीटर अकाउंट खुद लालू नहीं हैंडल कर रहे हैं। उनके जेल जाने के बाद से उनका परिवार उनके ट्वीटर को हैंडल कर रहा है। इस बात की जानकारी भी खुद लालू की ओर से उनके ट्वीटर से दी जा चुकी है। जिसमें प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान उनके ट्विटर हैंडल का संचालन उनका कायार्लय व परिवार करेगा। उनसे मुलाकात करने वालों को वह अपना जो संदेश देंगे वह ट्वीटर के माध्यम से उनके प्रशंसकों तक पहुंचाया जाएगा।
23 दिसंबर से जेल में बंद लालू
बतादें कि इधर लंबे समय से ट्वीट के जरिए विपक्षियों पर निशाना साधने वाले लालू यादव बीते 23 दिसंबर से जेल में बंद हैं। उन्हें देवघर कोषागार से 89.4 लाख रुपये अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाले के मामले में सीबीआइ के विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया था। इसमें लालू प्रसाद को दोषी करार दिया गया था। इसके बाद ही लालू को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें सीधे होटवार जेल ले जाया गया। 3 जनवरी को इन्हें सजा सुनाई जाएगी।
महिला पुलिस से पलट कर चाटा खाने वाली MLA को मांगनी पड़ी माफी, इन नेताओं ने भी सहा है थप्पड़ का दर्द
National News inextlive from India News Desk