जारी है भूकंप का सिलसिला
जापान में एक के बाद एक लगातार तीन दिन तीन बड़े भूकंप आए। शनिवार को लगातार तीसरे दिन जापान के दक्षिणी इलाके में 7.3 स्केल का भूकंप आया। वहीं शुक्रवार को देर रात दक्षिणी जापान के कुमामोटो शहर के करीब आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही। इससे पहले, रिक्टर स्केल 7.4 का भूकंप बताया गया था। इसके बाद जापान ने सुनामी का अलर्ट जारी किया जिसे फिर वापस ले लिया गया। जियोलाजिकल सर्वे ऑफ अमेरिका के अनुसार भूकंप का केंद्र कुमामोटो शहर की सतह से 40 किलोमीटर नीचे है।
फिल्हाल सूनामी का खतरा नहीं
हालांकि जापान के मौसम विभाग ने भूकंप के तीव्र झटकों से अरियेक सागर और यातुसुशीरो सागर में सुनामी की आशंका जताई थी। सुनामी की एडवाइजरी के तहत समुद्री जल के खतरे को देखते हुए अरियेक और यातुसुशीरो सागर के तटवर्ती इलाके जल्द से जल्द छोड़ने को कहा गया। स्थानीय प्रसारणकर्ता एनएचके ने कहा कि एडवाइजरी के मुताबिक भूकंप के कारण समुद्र की लहरें एक मीटर (करीब 3.5 फीट) की ऊंचाई तक उठ सकती हैं। लेकिन बाद में अलर्ट वापस ले लिया गया। भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक अब अगले एक सप्ताह तक भूकंप के तीव्र झटकों की आशंका रहेगी।
अस्त व्यस्त है पूरा देश
inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk