हिंदू मंदिर की कई खिड़कियां तोड़ दीं
अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अमेरिका में एक महीने के अंदर दूसरी बार मंदिर को निशाना बनाया गया है. जिसमें कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर की खिड़कियों को तोड़ दिया और उसकी दीवार पर पेंट से "फीयर" (डर) लिख दिया. सबसे खास बात तो यह है कि गुरुवार देर रात हुई इस घटना में हमलावरों ने ईंटों से केंट स्थित हिंदू मंदिर की कई खिड़कियां तोड़ दीं. रात में पूजा करने आए लोगों को मंदिर में खिड़कियों के टूटे टुकड़े मिले. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. इस हमले से वहां का माहौल काफी दहशतपूर्ण हो गया है. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि वे इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि मंदिर को धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा है. इसके अलावा उनका कहना है कि यह भी हो सकता है कि यह आसपास के बच्चों ने परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
पुलिस, एफबीआई को घटना की जानकारी
वहीं इस घटना को लेकर अमेरिका भी संशकित है. अमेरिका हर बराबर इस बात का ऐलान कर रहा है कि धार्मिक कट्टरता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. हालांकि केंट पुलिस और एफबीआई को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और वह इस मामले की छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि बीते एक पखवाड़े के अंदर यह दूसरी घटना है. इससे पहले 15 फरवरी को भी कुछ अज्ञात लोगों ने सिएटल मेट्रोपॉलिटन में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी और बाद में उसकी दीवार पर पेंट से स्वास्तिक बनाकर उसके पास "गेट आउट" (निकल जाओ) लिख दिया था. उस समय भी इस घटना को लेकर काफी हलचल मची थी.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk