धरती से 9.3 अरब प्रकाशवर्ष दूर है Icarus तारा
यह दूरी सुनने में जितनी चौंकाने वाली लगती है, तय करने में उससे कहीं ज्यादा अनोखी है, क्योंकि धरती पर अब तक कोई ऐसा यान नहीं बना, जो Icarus तारे तक पहुंचने की क्षमता रखता हो। टेलीस्कोप की पुरानी क्षमताओं के आधार पर इस तारे को ठीक से न देख पाने के कारण वैज्ञानिकों ने पहले इसे नाम दिया था MACS J1149+2223 Lensed Star-1। पर नासा के हबल टेलीस्कोप की वर्तमान बढ़ी हुई क्षमता के बाद इस तारे को साफ साफ देखा जा सका है। इस बार यह तारा पहले से बहुत ज्यादा चमकीला दिखाई दिया, जैसा पहले कभी नहीं दिखा था। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह तारा blue supergiant कैटेगरी का है और धरती से इसकी दूरी करीब 9.3 अरब प्रकाशवर्ष है। बता दें कि इस दूरी को तय करने की सोचना भी बड़ा मुश्किल है।
अब तक दिखे किसी भी तारे से 100 गुना ज्यादा दूर है Icarus
नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक हबल टेलीस्कोप की मदद से हाल ही में देखा गया यह तारा Icarus सच में इतना दूर है, जितनी दूरी का कोई भी तारा पहले कभी नहीं देखा गया। एक छल्लेदार आकाशगंगा में स्थित इस तारे के अलावा इस दूरी का कोई और तारा अब तक नहीं देखा जा सका है। इस दूरी पर होने वाले सुपरनोवा एक्सप्लोजन की देखे जा सके हैं। सुपरनोवा का मतलब होता है किसी तारे का अंत। यानि जब वो भयानक धमाके के साथ फटकर आकाशगंगा में बिखर जाता है। journal Nature Astronomy जर्नल में छपी इस रिसर्च के मुख्य वैज्ञानिक University of Minnesota के एस्ट्रोनॉमर पैट्रिक केली के मुताबिक इतनी अधिक दूरी पर मौजूद किसी भी तारे को देख पाना आसान नहीं होता। धरती और उन तारों के बीच मौजूद हजारों तारे हर वक्त अपनी अथाह रोशनी बिखेरते रहते हैं। सैकड़ों हजारों घंटों तक आसमान को निहारने के बाद ही सिर्फ कुछ ही सेकेंड के लिए उस रोशनी के पीछे के नजारे देखने को मिल पाते हैं।
हमारी धरती और सौरमंडल के मुकाबले अरबों साल पुराने हैं ये तारे
Icarus तारे को खोजने वाली इस स्पेस रिसर्च टीम के मुताबिक इतनी दूरी पर मौजूद तारे हमारे ब्रह्मांड के शुरुआती सालों और उसके विकास में बारे में बहुत कुछ बताते हैं। बिगबैंग के बाद बना हमारा ब्रह्मांड करीब 13.8 अरब साल पुराना है और इसमें दिखने वाली तमाम आकाशगंगाएं और तारें अरबों साल पुराने हैं, जबकि हमारा सौरमंडल और धरती इनके मुकाबले बहुत नई है।
यह भी पढ़ें:
इस स्कूल में रोबोट बन गया है टीचर, जो 23 भाषाओं में पढ़ा सकता है और गुस्सा भी नहीं करता!
दिमाग को भूख का संकेत देने वाली नस को फ्रीज करने से मोटापा होगा कम! नए इलाज की हुई खोज
International News inextlive from World News Desk