घर पर होगा इलाज
शूमाकर की मैनेजर सैबिने केर्स ने बताया कि फॉर्मूला वन रेसिंग के सात बार के वर्ल्ड चैंपियन शूमाकर को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि शूमाकर का इलाज घर पर ही रहकर किया जायेगा. सैबिने ने फिलहाल शूमकार के ठीक होने की काई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. उन्होंने कहा कि शूमाकर को अभी पूरी तरह सही होने में समय लगेगा. डॉक्टरों के हवाले से कहा गया है कि शूमाकर की चोट काफी घातक थी, जिसे अभी पूरी तरह से सही होने में काफी वक्त लग सकता है. आपको बता दें कि 45 साल के शूमाकर पिछले साल 30 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुये थे. जिसके बाद वह लंबे समय तक कोमा में रहे.
2006 में हुये रिटायर
फॉर्मूला वन की दुनिया के बादशाह रहने के बाद शूमाकर ने 2006 में रेसिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. 15 साल के अपने करियर में शूमाकर ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान वह सात बार वर्ल्ड चैंपियन भी रहे. इसके बाद वह 2010 में रेसिंग में लौट आये और मर्सिडीज के साथ जुड़ गये. हालांकि जर्मनी की टीम की ओर से अपने तीन साल के करियर में वह केवल 2011 में एक बार ही पोडियम पर पहुंचने में कामयाब हो सके, जब वह तीसरे स्थान पर रहे. इसके बाद 2012 के सत्र के अंत में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी.
Hindi News from Sports News Desk