लखनऊ (पीटीआई)। स्वतंत्रता दिवस के बाद प्रदेश में सेकेंड्री, हायर सेकेंड्री, टेक्निकल तथा वोकेशनल एजुकेशन संस्थान खोलने के आदेश दिए गए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय, स्कूल तथा काॅलेज परिसर में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के छात्रों के टीकाकरण के लिए कैंप लगाने के निर्देश जारी किए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि बेसिक स्कूलों में शिक्षकों तथा अन्य स्टाफ की मौजूदगी को देखते हुए जरूरत के आधार पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे।
कोविड प्रोटोकाॅल के तहत दो शिफ्टों में चलेंगी कक्षाएं
मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर की स्वास्थ्य सलाहकार समिति की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त के बाद 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सेकेंड्री, हायर सेकेंड्री, टेक्निकल तथा वोकेशनल शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के निर्देश दिए हैं। कोविड प्रोटोकाॅल को देखते हुए कक्षाएं दो शिफ्टों में संचालित की जाएंगी।
कक्षा 6 से 8 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा कौंसिल के स्कूलों से कक्षा 6 से 8 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए भी कहा है। साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रदेश में हालात को देखते हुए 1 सितंबर से बेसिक स्कूल की इन कक्षाओं में पढ़ाई शुरू करने पर भी विचार किया जा सकता है।
National News inextlive from India News Desk