14 दिसंबर को न्यूटाउन के सैंडी हुक एलिमेंटरी स्कूल में हुई गोलीबारी में 20 छात्र और छह कर्मचारी मारे गए थे. पास ही मॉनरोए के चाक हिल मिडल स्कूल को नया बनाया गया है और इसका नाम सैंडी हुक रखा गया है. ये स्कूल बेकार पड़ा हुआ था. अधिकारियों का कहना है कि सैंडी हुक स्कूल के फर्नीचरों का इस्तेमाल करके इसे काफ़ी सुंदर एलिमेंटरी स्कूल बना दिया गया है.
कनेक्टीकट के शिक्षा आयुक्त स्टीफन प्रीयोर ने एक समाचारपत्र को बताया, "मैं सैंडी हुक स्कूल के साहस और दृढ़ संकल्प से बहुत प्रभावित हूँ. वे स्कूल में आने जैसी बड़ी चुनौतियों से निपट रहे हैं. उनकी प्रतिबद्धता और शिष्टता साफ़-साफ़ दिख रही है."
अतिसुरक्षित
पुराने स्कूल से 11.3 किलोमीटर दूर स्थित इस नए स्कूल में सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय किए गए हैं. स्कूल में आने वाले सभी वाहनों को अब रोका जा रहा है. मॉनरोए में पुलिस विभाग के कीथ व्हाइट का कहना है कि उनके हिसाब से अब ये अमरीका का सबसे सुरक्षित स्कूल बन गया है.
कार्यवाहक प्रिंसिपल डोना पेज ने छात्रों के माता-पिता को पत्र लिखकर बताया है कि स्कूल अब पूरी तरह सुरक्षित है और पढ़ाई के लिए तैयार है. 20 वर्षीय एडम लांज़ा ने अपनी माँ की हत्या करने के बाद स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. बाद में उसने अपने आप को भी गोली मार ली थी.
इस गोलीबारी के बाद अमरीका में बंदूक संस्कृति को लेकर काफ़ी बहस भी हुई और क़ानून में बदलाव की भी मांग की गई थी. ओबामा सरकार ने भी संकेत दिए हैं कि वो इससे संबंधित क़ानून को और कड़ा बनाने के तरीकों पर विचार करेगी.
International News inextlive from World News Desk