कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Hackers Use New QR Code Phishing Tactic: एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ हैकर्स भी लोगों को ठगने के लिए एडवांस टेक्निक की मदद ले रहे हैं। एसे में चेक पॉइंट की रिपोर्ट से पता लगा है कि हैकर्स ने एक न्यू क्यूआर कोड फिशिंग स्ट्रेटेजी को डेवलप किया है। जिसमें क्यूआर कोड रुटिंग हमले हर आॉर्गेनाइजेशन के लिए स्पेशिफिक कस्टम टेम्पलेट्स का यूज करते हैं, जिससे फिशिंग प्रैक्टिस पर लोगों को ट्रस्ट करना आसान हो जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 14 दिनों में लगभग 1100 लोगों को इस तरह की 2,000 से अधिक ईमेल भेजी गई हैं।
क्यूआर कोड स्कैम फिशिंग
क्यूआर कोड स्कैम फिशिंग एक एसा तरीका है, जिसमें लोगों को क्यू आर ईमेल के द्वारा भेजा जाता है। जिसके बाद उन्हें बताया जाता है कि आपके खाते का वेरिफिकेशन जल्द ही खत्म हो रहा है और इससे बचने के लिए दोबारा वेरिफिकेशन करना जरुरी है। इसमे वैलिड कंपनी अपना लोगो इस्तेमाल करती है, जिससे लोग आसानी से इस पर भरोसा कर लेते है। जैसे ही यूजर्स क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं तो उन्हें क्रेडेंशियल हार्वेस्टिंग साइट पर गाइड किया जाता है जिसका स्कैमर्स लाभ उठाते हैं।
खुद को सुरक्षित कैसे रखें
1. इसके लिए यूजर्स को एसी इमेल से खुद को सावधान रखना चाहिए अगर सामने वाला इंस्टेट रिस्पांड करने का प्रेशर करें, तो एलर्ट हो जाएं।
2. इस तरह के क्यूआर कोड को स्कैन करने से बचना चाहिए।
3. ईमेल एड्रेस की कन्फर्मेशन करना और टाइपो या ग्रामर एरर की जांच करना आपको फिशिंग प्रयास की पहचान करने में मदद करता है।
4. जैसे-जैसे क्यूआर कोड फिशिंग की स्ट्रेटेजी डेवलप होती है ये और भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड होती जाती है। बिजनेसेस को इस स्कैम से और भी ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है।
Technology News inextlive from Technology News Desk