आईपीएल-छह प्रकरण का दोषी ठहराया
न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर और एफएमआई कलीफुल्ला की खंडपीठ ने पिछले साल 17 दिसंबर को इस मामले में अपना आदेश सुरक्षित रखा था. इस मामले में अगस्त, 2013 से कई अंतरिम आदेश पारित किए जा चुके हैं, जिसमें पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन भी शामिल है. श्रीनिवासन, उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन, राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा और क्रिकेट प्रशासक सुंदर रमन की न्यायमूर्ति मुद्गल समिति ने जांच की थी. समिति को कुछ व्यक्तियों द्वारा गलत काम का पता चला था और उसने इन्हें आईपीएल-छह प्रकरण का दोषी ठहराया था.

आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक
श्रीनिवासन से जुड़े हितों के टकराव का मामला भी समीक्षा के दायरे में आया था, क्योंकि वह सिर्फ बीसीसीआई के अध्यक्ष ही नहीं थे, बल्कि इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक भी थे जो कंपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक है. मुद्गल समिति के मुताबिक इस टीम में श्रीनिवासन का दामाद अधिकारी था और कथित तौर पर सट्टेबाजी में शामिल रहा.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk