ऑनलाइन ट्रांसफर:
अब आईएमपीएस या तत्काल भुगतान सेवा के माध्यम से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए अब रुपये का शुल्क लिया जाएगा। अब 1 लाख तक के एमाउंट के लिए 5 रुपये प्लस सर्विस टैक्स और 1 लाख से 2 लाख रुपये तक पर 15 रुपये चार्ज लागू होगा। वहीं 2 लाख से 5 लाख रुपये के ऑनलाइन फंड ट्रांसफर पर 25 रुपये प्लस सर्विस टैक्स लगेगा।
नोट बदलने पर चार्ज:
बैंक अब कटे फटे और गले नोटों पर आज से चार्ज लागू हो गया है। ऐसे में यदि कोई ग्राहक 20 से अधिक गंदे नोटों का बदलता है तो उसे 2 रुपये से लेकर 5 रुपये तक का चार्ज भुगतान करना होगा। हालांकि इन कटे फटे और गले नोटों की संख्या 20 से ज्यादा होने और उनकी वैल्यू 5000 रुपये से ज्यादा होने पर लागू होगा।
चेक बुक पर चार्ज:
आज 1 जून से एसबीआई चेक बुक के लिए ये चार्ज वसूलेगा। अब 10 पन्ने की चेक बुक के लिए 30 रुपये प्लस सर्विस टैक्स देना होगा। वहीं 75 25 पन्ने की चेक बुक के लिए 75 रुपये प्लस सर्विस टैक्स और 50 पन्ने वाली चेक बुक के लिए 150 रुपये प्लस सर्विस टैक्स देना देना होगा।
एटीएम कार्ड पर शुल्क:
अब एसबीआई आज से डेबिट कार्ड जारी करने के लिए शुल्क वसूलेगा। आज से केवल केवल रुपे क्लासिक कार्ड ही मुफ्त में जारी किए जाएंगे।
कैश विथड्रॉल चार्ज:
बेसिक सेविंग्स बैंक वाले कस्टमर्स को एक महीने में सिर्फ चार बार निकासी की सुविधा निशुल्क होगी। इसमें एटीएम की निकासी भी शामिल है। इससे ज्यादा बार अगर एसबीआई ब्रांच या एटीएम से कैश विथड्रॉल करते हैं तो इसके लिए 10 रुपये प्लस सर्विस टैक्स लगेगा। इसके अलावा अगर किसी दूसरी बैंक से कैश निकालते हैं तो 20 रुपये प्लस सर्विस टैक्स देना होगा।Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk