तो कितना है अकाउंट बैलेंस
एसबीआई के नए एटीएम ट्रांजेक्शन नियमों के तहत 25 हजार रुपये तक बैलेंस रखने वाले ग्राहकों को बैंक की ब्रांचों से सिर्फ चार बार पैसे निकालने की आजादी होगी. इन अकाउंट होल्डर्स को तय सीमा तक एटीएम यूज करने के लिए कोई चार्ज नही देना पड़ेगा. इसके साथ ही इन अकाउंट होल्डर्स को अन्य बैंकों के एटीएम को सिर्फ तीन बार फ्री में यूज करने की आजादी होगी. इसके अलावा अगर कोई ग्राहक महीने में एक बार भी ब्रांच नही जाता है तो वह एसबीआई एटीएम से पांच से नौ बार तक पैसे निकाल सकता है.
एक लाख अकाउंट बैलेंस वालों की मौज
एसबीआई ने अपने नए नियमों में ऐसे ग्राहकों को छूट दी है जिनका अकाउंट बैलेंस एक लाख रुपये से ज्यादा है. बैंक ने इस सीमा के अंदर आने वाले एटीएम कार्ड होल्डर्स को असीमित इस्तेमाल की छूट दी है. इस तरह के लोग कहीं भी एसबीआई का एटीएम यूज कर सकते हैं और ऐसे यूजर्स बैंक को किसी प्रकार का एटीएम संबधित शुल्क देने के लिए बाध्य नही हैं.
नवंबर से लागू होंगे नए नियम
Hindi News from India News Desk
Business News inextlive from Business News Desk