इस साल का सावन का महीना बहुत खास रहने वाला है क्योंकि 19 साल बाद एक दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस बार सावन का महीना 28 या 29 दिनों का नहीं रहेगा बल्कि पूरे 30 दिनों तक चलेगा। दरअसल इस बार का सावन 30 दिनों का होने के पीछे अधिकमास है। हर तीन साल में एक बार अधिकमास पड़ता है। इस बार सावन में चार सोमवार के व्रत होंगे, पहला सावन का सोमवार 30 जुलाई को होगा।
सावन का महीना और सोमवार की प्रमुख तिथियां
1. इस बार सावन का महीना 28 जुलाई से आरम्भ होने जा रहा है जो 26 अगस्त रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगा।
2. इस बार सावन माह में चार सोमवार के व्रत पड़ेंगे, जिनकी तिथियां ये है- सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को होगा। सोमवार 6 अगस्त 2018 को सावन का दूसरा सोमवार पड़ेगा। 11 अगस्त 2018: हरियाली अमावस्या। 13 अगस्त 2018 को श्रावण का तीसरा सोमवार हरियाली तीज और सावन का आखिरी सोमवार 20 अगस्त के दिन पड़ेगा। 15 अगस्ते को नागपंचमी का पर्व होगा।
ऐसे करें पूजा
जल्दी उठकर स्नान आदि कर स्वच्छ कपड़े पहनें। पूजा स्थान की सफाई करें। शिवलिंग पर जल व दूध अर्पित करें। भोलेनाथ के सामने आंख बंदकर शांति से बैठें और व्रत का संकल्प लें। सुबह और शाम को भगवान शंकर व मां पार्वती की अर्चना जरूर करें।
भगवान शंकर के सामने तिल के तेल का दीया प्रज्वलित करें और फल व फूल अर्पित करें। ऊं नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करें। शिवलिंग पर पंच अमृत, नारियल व बेल की पत्तियां चढ़ाएं। सावन सोमवार व्रत कथा का पाठ करें और दूसरों को भी व्रत कथा सुनाएं। पूजा का प्रसाद वितरण करें और शाम को पूजा कर व्रत खोलें।
कुंवारों के लिए खास
वैसे तो सावन का सोमवार में हर किसी की मनोकामना पूरी हो जाती है लेकिन जिन लोगों की शादी नहीं हुई है, सावन के सोमवार में पूजा करने से उनका जल्द विवाह हो जाता है जिनकी हो चुकी है, उन्हें सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है।
मंगल गौरी व्रत से होगा मंगल
सावन महीने की एक बात और खास है कि इस महीने में मंगलवार का व्रत भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती के लिए किया जाता है। सावन के महीने में किए जाने वाले मंगलवार व्रत को मंगला गौरी व्रत कहा जाता है।
-ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी
भगवान शिव को भूलकर भी न चढ़ाएं ये सफेद फूल, वर्ना हो जाएंगे नाराज
पूजा के दौरान आप भी तो नहीं करते हैं ये 5 गलतियां, बनेंगे पाप के भागी