50 हजार वर्ग फुट में पैला है शेट लुई XIV
फ्रांस के वर्सेलीज के निकट यह आलीशान महल है। इसके बारे में मशहूर अमेरिकी मॉडल किम कर्दाशियां ने एक बार कहा था कि यह एक परफेक्ट वेडिंग लोकेशन है। दो साल पहले 2015 में जब इसका सौदा हुआ था तो किसी को नहीं पता था कि इसे किसने खरीदा है। फोर्ब्स की रिपोर्ट में इसे दुनिया का सबसे महंगा घर बताया गया था। अब खुलासा हुआ है कि इसे सऊदी अरब के उत्तराधिकारी प्रिंस सलमान के लिए खरीदा गया है।
हांगकांग में नीलाम हुई 248 करोड़ रुपये की ये कटोरी
पारंपरिक शिल्पकारी से सजा इंटीरियर
एमाद खाशोगी इस महल के डेवलपर हैं। महल की आंतरिक साज-सज्जा में पारंपरिक शिल्पकारी का सहारा लिया गया है। जो इसे आलीशान लुक देता है। महल का इंटीरियर देखते ही बनता है।
बाहुबली के माहिष्मती महल में विराजी हैं मां दुर्गा! सबसे महंगे इस पंडाल को देख लोग हुए दीवाने
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आलीशान किचन
ट्रंप को सऊदी अरब से तोहफे में मिलीं चप्पल-सैंडिल
तहखाने में वाइन का गोदाम
पानी की इस बोतल की कीमत है 65 लाख, किसमें हैं इसे खरीदने की हिम्मत?
खास डिजाइन वाला इनडोर पूल
1 हजार कर्मचारी और 200 कारों का काफिला लेकर घूमने निकले सऊदी किंग और खर्च कर डाले 640 करोड़
बगीचे में फव्वारा देखने लायक
मुकेश अंबानी रहते हैं सबसे महंगे घर में
Image credit : www.nytimes.com
Business News inextlive from Business News Desk