बच्चे के साथ किया था दुराचार
सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी से जारी खबर के अनुसार सऊदी अरेबिया सरकार ने एक बच्ची के साथ दुराचार करने वाले शख्स को गला काटकर मौत की सजा दी है. गौरतलब है कि इस व्यक्ति को बुरायदाह शहर में सजा दी गई है जो रियाद शहर के नॉर्थ वेस्ट इलाके में स्थित है. उल्लेखनीय है कि इस शख्स पर एक बच्चे को किडनैप करने, उसे बांधने और उसके साथ घिनौना काम करने का आरोप है.
84 लोगों को हुई फांसी
सऊदी अरब में बच्चे के साथ दुराचार के आरोप में मौत की सजा पाने वाला आरोपी सुलेमान बिन अब्दुल्ला उन 84 लोगों में शामिल है जिन्हें साल 2014 में मौत की सजा दी गई है. एएफपी के आंकड़ों के मुताबिक सऊदी अरब में साल 2014 में 85 सऊदी और विदेशी नागरिकों को मौत की सजा दी गई है. दरअसल सऊदी अरब में इस्लामिक शरिया कानून के मुताबिक रेप, हत्या, नशीले पदार्थों की स्मगलिंग, धर्म का त्याग करने और हथियारबंद डकैती में डेथ सेंटेंस का प्रोविजन है.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk