कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सऊदी अरब पूरी दुनिया में अपने रेगिस्तानों के लिए जाना जाता है। रेगिस्तानों की वजह से यहां का मौसम भी गर्म रहता है। लेकिन हाल ही में यहां के मौसम में काफी चेंजेस देखने को मिल रहे हैं। सऊदी अरब के हालातों ने सभी को चौंका दिया है। यहां पर एक जगह इतनी ज्यादा बर्फ गिरी है कि रेत का रेगिस्तान,बर्फ का रेगिस्तान लगने लगा है।
अल-जौफ में हो रही भयंकर बर्फबारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब के अल-जौफ क्षेत्र में पिछले बुधवार से भारी बारिश हो रही है। इसके साथ ही ओलों के साथ बर्फबारी भी हो रही है। भारी बर्फबारी और ओलों की वजह से पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछ गई है। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि इस तरह की बर्फबारी पहले कभी नहीं देखी गई। इसकी वजह से पूरे इलाके में ठंड का असर भी बढ़ गया है। पहाड़ी जगहों पर तो खासतौर पर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से वहां के लोगों को कड़ी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग सऊदी के मौसम को लेकर अलग-अलग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह दुनिया के अंत का सिग्नल है और कयामत पास आ रही है। तो वहीं कुछ लोग ग्लोबल वार्मिंग को रीजन बता रहे हैं।
कहां पर है अल-जौफ
अल-जौफ सऊदी अरब के नॉर्थ-वेस्ट में बसा हुआ एक मेन इलाका है। अल-जौफ अपने रेगिस्तानी इलाकों, पहाड़ों और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है। इसकी राजधानी सकाका है और ये सऊदी के अलग-अलग शहरों से जुड़ा हुआ है। आमतौर पर यहां का मौसम गर्म और सूखा सा रहता है लेकिन बारिश और बर्फबारी की वजह से यहां के मौसम में काफी चेंजेस देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि अल-जौफ सऊदी अरब में एग्रीकल्चर के लिहाज से काफी मायने रखता है। यहां के खजूर के बाग और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट काफी फेमस हैं। अल-जौफ में कई सारे किले और ऐतिहासिक जगहें भी हैं।
International News inextlive from World News Desk