चार देशों पर लगा प्रतिबंध
सऊदी सरकार ने अपने नागरिकों पर चार देशों की महिलाओं से विवाह करने पर रोक लगा दी है. इन देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार शामिल हैं. गौरतलब है कि इन देशों की महिलाओं से शादी करने या ना करने के विषय पर खाड़ी देशों में एक तीखी बहस चल रही है.
सऊदी में रह रहीं पांच लाख विदेशी बहुएं
एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि सऊदी अरब में बैन किए गए देशों की पांच लाख महिलाएं रह रही हैं. मक्का के पुलिस निदेशक अस्साफ अल-कुरैशी ने इस बारे में डिटेल्ड इन्फॉर्मेंशन प्राेवाइड कराई है. उन्होंने बताया कि अब सऊदी अरब के पुरुषों को विदेशी महिलाओं से शादी करने पर लंबी चौड़ी औपचारिक कार्यवाही से गुजरना होगा. शादी के नियम और कानूनों को और ज्यादा सख्त बनाया गया है. इसके साथ ही सभी शर्तों को पूरा करते हुए इच्छुक व्यक्ति को इस तरह की शादी के लिए सरकार को एप्लीकेशन देनी होगी.
क्या हैं कायदे-कानून
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk