बेंगलुरु (एएनआई)। पूर्व अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) नेता वीके शशिकला 7 फरवरी को बेंगलुरु में अपना क्वाॅरंटीन पीरियड पूरा करने के बाद तमिलनाडु लौटने वाली हैं। अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (AAMK) महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि जयललिता के सच्चे समर्थक उनके आने का इंतजार कर रहे हैं। इस साल अप्रैल-मई में 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और अन्य समान विचारधारा वाले दलों के साथ तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

शशिकला चार साल बाद जेल से हुई रिहा
शशिकला को 31 जनवरी को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल से कोविड ​​-19 के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद से वह क्वाॅरंटीन में है। उन्हें आधिकारिक रूप से 27 जनवरी को भ्रष्टाचार के मामले में चार साल की जेल की सजा पूरी करने के बाद रिहा किया गया था। 2019 में, आयकर विभाग ने बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम के प्रावधानों के तहत पूर्व AIADMK नेता से संबंधित 1,600 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

National News inextlive from India News Desk