ये है वो बड़ी डिमान्ड
कहा जा रहा है की सैफ अली खान की बेटी डेब्यू से पहले ही खुद को इतना बड़ा स्टार समझने लगी हैं कि उन्हें वरुण धवन और ऋतिक जैसे बडे़ स्टार्स के अलावा कोई और को स्टार भा ही नहीं रहा है। सारा ने अपने प्रोड्यूसर्स से कहा है की वो सिर्फ फिल्म की स्क्रिप्ट ही नहीं बल्कि उनके अपोजिट स्टार को ध्यान में रख कर ही फिल्मों के प्रस्ताव उनको दें। किसी बडे़ स्टार की फिल्म ऑफर न होने पर सारा अब तक सात स्क्रिप्ट्स को नकार चुकी हैं। खबरों के मुताबिक उन्होंने सात स्क्रिप्ट्स को भले ही न कह दिया हो पर अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की एक फिल्म को हां भी कर दी है।
फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में मिली इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को जगह, इन फिल्मों में किया है काम
जल्दी में हैं सारा
सारा को दीपिका पादुकोण जैसी बडी़ एक्ट्रेस बनने की बहुत ज्यादा जल्दी है। सारा की बडी़ एक्ट्रेस बनने की चाह उन्हें इंडस्ट्री में बडा़ नाम बनने के लिए मोटीवेट करती है। अभी से सोच समझ कर स्क्रिप्ट्स को हां या ना कहना एक बडी़ एक्ट्रेस बनने की ओर उनका पहला कदम हैं। डर सिर्फ इस बात का है की जल्दीबाजी के चक्कर में सब गड़बड़ न हो जाए। फिलहाल वो अपनी फिल्म केदारनाथ की शूटिंग में मन लगा रही हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk