कानपुर (फीचर डेस्क)। Sara Ali Khan ने बॉलीवुड में फैले भाई- भतीजावाद यानी 'नेपोटिज्म' के बारे में खुलकर अपनी राय सामने रखी है। उनका मानना है कि उन पर भी काफी दबाव है क्योंकि वह सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि जिंदगी में हर चीज का उतना ही प्रेशर होता है जितना आप उससे लेते हैं। मुझे अपनी जॉब और उसके हर दिन से प्यार है। मैं इसे प्रेशर के तौर पर नहीं लेती हूं। मैं यह बात भी जानती हूं कि अगर मैं सैफ और अमृता की बेटी होने का प्रेशर लूंगी तो परफॉर्म नहीं कर पाऊंगी। प्रेशर लेना स्मार्ट चीज नहीं है।'

'मैंने नहीं चुना था सैफ- अमृता की बेटी होना'

सारा ने आगे कहा, 'हां मेरे पास एडवांटेज होता है लेकिन मैं एक जगह बैठी रहूंगी तो उसका क्या फायदा होगा। मुझे इस बात का बहुत गर्व है लेकिन सैफ और अमृता की बेटी बनना मैंने खुद नहीं चुना था। हर किसी की अपनी जर्नी होती है और ऑडियंस बेहद स्मार्ट है। एंड में अगर आपके पास काबिलियत है तो आप सक्सेसफुल हो जाएंगे और अगर नहीं है तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। हर दिन की शुरुआत अलग प्वॉइंट्स से होती है पर मायने यही रखता है कि आप कैसे ग्रो करते हैं।'

'स्टारकिड्स' के सामने जरूर आता है यह सवाल

बॉलीवुड में 'नेपोटिज्म' पर बहस कभी खत्म नहीं होती। जब से कंगना रनौत ने करण जौहर के चैट शो पर यह टॉपिक उठाया है, तब से यह डिस्कशन का सीरियस मुद्दा बना हुआ है। आजकल स्टारकिड्स से इस टॉपिक पर सवाल जरूर किया जाता है। कुछ वक्त पहले चंकी पांडे की बेटी अनन्या और पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला भी 'नेपोटिज्म' को लेकर अपनी सोच दुनिया से शेयर कर चुकी हैं।

सारा का इंटरव्यू लेती नजर आएंगी करीना

अपने रेडियो शो के लिए करीना कपूर खान हसबैंड सैफ अली खान, मदर- इन- लॉ शर्मिला टैगोर, सिस्टर- इन- लॉ सोहा अली खान के साथ- साथ सारा के फॉर्मर ब्वॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन के साथ भी शूट कर चुकी हैं। हर कोई इंतजार कर रहा था कि आखिर कब सारा अपनी स्टेप मॉम के साथ इस शो पर नजर आएंगी। फैन्स का यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि इन दोनों ने हाल ही में इस शो की शूटिंग की है। यह पहला मौका होगा जब सारा और करीना पब्लिक प्लेटफॉर्म पर साथ नजर आएंगी।

features@inext.co.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk