ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा
बॉलीवुड के हैंडसम सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने सुपरहिट फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी, लेकिन उससे पहले ऋतिक को साल 1997 में शेखर कपूर ने अपनी फिल्म 'तारा रम पम पम' के लिए साइन किया था। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी इसी फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन किसी कारण से यह फिल्म उस समय तैयार नहीं हो पाई और दोनों इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री नहीं ले पाए।
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द' से बॉलीवुड में एंट्री ली। बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि आलिया फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बालिका बधू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन किसी कारण से वो फिल्म नहीं बन पाई।
करण ग्रोवर
टीवी सीरियल से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले सुपरस्टार करण ग्रोवर ने हॉरर फिल्म 'अलोन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। बताया जाता है कि इससे पहले इन्हें साल 2011 में रिलीज होने वाली फिल्म 'लोरी' के लिए साइन किया गया था, जिसकी शूटिंग भी तो पूरी हो गई, लेकिन फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन में दिक्कत आने के चलते वो फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और करण उस फिल्म से डब्यू नहीं कर पाए।
बिपासा बसु
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपासा बसु ने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'अजनबी' से बॉलीवुड में एंट्री ली। जानकारी के मुताबिक बिपासा को इससे पहले अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आखिरी मुग़ल' के लिए साइन किया गया था, लेकिन किसी कारण से वो फिल्म तैयार न हो सकी और बिपासा उस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में एंट्री नहीं कर पाई।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk