मुंबई (ब्यूरो)। फिल्मी पर्दे पर अक्सर दोस्ती के रिश्तों को अलग-अलग अंदाज में दिखाया जाता है। राजकुमार हिरानी ने 'संजू' में कमली के साथ संजय दत्त के रिश्तों को एक नया अंदाज दिया। कमली के रोल में कमाल करने वाले विकी कौशल ने जिस किरदार को पर्दे पर निभाया, उनकी चर्चा सोशल मीडिया में इसलिए हो रही है कि संजय दत्त के इस दोस्त ने 'संजू' देखने के बाद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखी है।
संजू के रियल 'कमली' ने लिखा इमोशनल पोस्ट
कमली, यानी परेश गेलानी, जो अहमदाबाद के रहने वाले हैं और अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहते हैं, उन्होंने 'संजू' देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में संजय दत्त से दोस्ती को अपने लिए एक नायाब तोहफा माना। परेश ने लिखा कि वे फिल्म देखकर सुन्न पड़ गए और उनका दिल किया कि वे संजय दत्त के गले लगकर रो पड़ें।
संजय दत्त दोस्त नहीं, आत्मा
परेश ने कहा कि मेरे लिए शब्दों में यह बयां करना मुश्किल है कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। संजय के लिए परेश ने लिखा कि तुम सिर्फ दोस्त नहीं, मेरी आत्मा हो। परेश कहते हैं कि ये मैंने संजय से सीखा कि विपरीत परिस्थितियों में हालात से कैसे जूझा जा सकता है। 'संजू' सबके लिए एक फिल्म होगी, लेकिन मेरे लिए यह जज्बात का दस्तावेज है।
मुंबई (ब्यूरो)। फिल्मी पर्दे पर अक्सर दोस्ती के रिश्तों को अलग-अलग अंदाज में दिखाया जाता है। राजकुमार हिरानी ने 'संजू' में कमली के साथ संजय दत्त के रिश्तों को एक नया अंदाज दिया। कमली के रोल में कमाल करने वाले विकी कौशल ने जिस किरदार को पर्दे पर निभाया, उनकी चर्चा सोशल मीडिया में इसलिए हो रही है कि संजय दत्त के इस दोस्त ने 'संजू' देखने के बाद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखी है।
कमली, यानी परेश गेलानी, जो अहमदाबाद के रहने वाले हैं और अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहते हैं, उन्होंने 'संजू' देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में संजय दत्त से दोस्ती को अपने लिए एक नायाब तोहफा माना। परेश ने लिखा कि वे फिल्म देखकर सुन्न पड़ गए और उनका दिल किया कि वे संजय दत्त के गले लगकर रो पड़ें।
A post shared by Paresh Ghelani (@pareshghelani) on Jul 6, 2018 at 10:21pm PDT
संजय दत्त दोस्त नहीं, आत्मा
परेश ने कहा कि मेरे लिए शब्दों में यह बयां करना मुश्किल है कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। संजय के लिए परेश ने लिखा कि तुम सिर्फ दोस्त नहीं, मेरी आत्मा हो। परेश कहते हैं कि ये मैंने संजय से सीखा कि विपरीत परिस्थितियों में हालात से कैसे जूझा जा सकता है। 'संजू' सबके लिए एक फिल्म होगी, लेकिन मेरे लिए यह जज्बात का दस्तावेज है।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK