sonil.dedhia@mid-day.com
MUMBAI: हाल ही में अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले संजय दत्त का कहना है, 'एज मेरे लिए महज एक नंबर है।' यह बर्थडे इस एक्टर के लिए बहुत खास साबित हुआ क्योंकि इस दिन उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन में बनी मूवी प्रस्थानम का टीजर रिलीज किया और उनके प्रोड्यूसर दोस्त फरहान अख्तर ने बताया कि संजय उनकी मूवी केजीएफ: चैप्टर 2 का हिस्सा भी होंगे, जो 2018 में आई यश स्टारर मूवी का सीक्वल होगी।
अब अपनी उम्र को कर लिया है एक्सेप्ट
अपने करियर के सबसे बिजी दौर को एंज्वाॅय कर रहे संजय का कहना है, 'मेरी प्रस्थानम, पानीपत, सड ̧क 2 और शमशेरा जैसी मूवीज आनी हैं, जिनमें मेरा किरदार एक-दूसरे से एकदम अलग है। मैंने सबसे बड़ा फैसला यह लिया है कि मैं स्क्रीन पर अपनी उम्र के किरदार करना चाहता हूं। रोल्स एक्टर्स को माइंड में रखकर लिखे जाने चाहिए जैसा हॉलीवुड में होता है। डेंजल वॉशिंगटन, अल पचीनो, रॉबर्ट डी नीरो, वे सभी टफ रोल्स कर रहे हैं पर इसके साथ-साथ वह अपनी ऐज को लेकर सच्चे रहते हैं।'
दोस्तों संग काम करने की खुशी
प्रस्थानम 'संजय एस दत्त प्रोडक्शंस' के बैनर तले बनी पहली मूवी होगी। यह प्रोजेक्ट इस एक्टर के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें वह जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला जैसे अपने पुराने दोस्तों के साथ काम कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने बताया, 'जैकी के साथ काम करके बहुत मजा आया। हम दोनों सालों से अच्छी रेपो शेयर करते हैं। जैकी, अनिल (कपूर), सलमान (खान) और अजय (देवगन) मेरे अच्छे दोस्त हैं। हम हमेशा एक-दूसरे की मूवीज को चियर करते हैं।'
'केजीएफ 2' की शूटिंग की तैयारी भी शुरू, संजय दत्त बनेंगे खलनायक अधीरा
Happy Birthday Sanjay Dutt: अंक ज्योतिष के आधार पर जानें कैसा रहेगा उनका अगला साल
'भट्ट साब तो जीनियस हैं'
ऐसा लगता है कि संजू बाबा के लिए यह 'रियूनियन' का सीजन है क्योंकि वह 1991 में आई अपनी हिट मूवी सड ̧क के सीक्वल में फिर अपने मेंटर महेश भट्ट के साथ काम कर रहे हैं। इसको लेकर वह बोले, 'मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह थी कि भट्ट साब डायरेक्शन में लौट रहे हैं। उनके अंदर आज भी वही इंटेंसिटी और आग है जो मैंने उनमें नाम (1989) के वक्त देखी थी। वह जीनियस हैं।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk