कानपुर। संजय दत्त को 19 अप्रैल, 1993 को गैरकानूनी ढंग से अपने पास आर्म्स रखने के लिए टेरिरिस्ट एंड डिसरप्टिव एक्टिविटीज एक्ट के तहत सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया था। बाद में बेल पर बाहर आए संजय को दोबारा अरेस्ट कर लिया गया था। संजय ने करीब 16 महीने जेल में गुजारे और फिर अक्टूबर 1995 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई।
- संजय दत्त के पिता और एक्टर सुनील दत्त जो कांग्रेस के नेता रहे, उन्होंने इस मामले में शिवसेना का हस्तक्षेप मांगने के लिए शिवसेना के अध्यक्ष से बात की। सुनील के कहने पर शिवसेना के दिवंगत अध्यक्ष बाल ठाकरे ने दत्त परिवार की मदद की।
- संजय दत्त ने पुलिस के सामने अपने आरोप कबुल लिए और कहा कि उनके पास एके-56 राइफल थी। संजय ने कहा उन्होंने ये राइफल अपनी फैमली के प्रोटेक्शन के लिए अपने पास रखी है। उस समय बाबरी मस्जिद विवाद जोरों पर था इसलिए संजय ने फैमली प्रोटेक्शन का ध्यान दिया।
- कन्फेशन के बाद बहुत जल्द संजय दत्त को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और टेरिरिस्ट एंड डिसरप्टिव एक्टिविटीज एक्ट चार्ज फाइल किया। इस चार्ज के अंतर्गत संजय को मुंबई सीरीयल ब्लास्ट और अबू सलेम से हथिरार लेने का आरोपी पाया गया।
- संजय दत्त इन आरोपों के चलते जेल में अपनी सजा काट रहे थे और उधर उनकी फिल्म 'खलनायक' सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी थी। इस बात को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता कि इस फिल्म में वो पहली बार क्रिमिनल रोल में नजर आए थे।
- जिस वक्त संजय इतनी परेशानियों और कठिनाइयों का सामना कर रहे थे, उस वक्त उनके पिता सुनील दत्त उनकी हिम्मत बने थे। मई 2005 में संजू को उनके पिता उन्हें ही नहीं दुनिया को अलविदा कर चल बसे। वो दौर संजय के लिए बहुत बुरा था।
- पिता के निधन के एक साल बाद ही उनकी जिंदगी ने एक खतरनाक मोड़ लिया। मार्च 2006 में गैंग्सटर अबू सलेम ने ये स्वीकार लिया कि उसने ही संजय के पास एके-56 की डिलिवरी करवाई थी।
- नवंबर 2006 में संजय दत्त को टाडा कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया। वहीं स्पेशल टाडा कोर्ट ने उन्हें आर्म्स एक्ट में दोषी पाया और सजा सुना दी।
- अगस्त 2012 में संजय दत्त ने ये बात मान ली कि वो अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम से एक बार डिनर पर मिले थे। डिनर पर दाऊद ने संजय को दुबई में इनवाइट किया था। ये जवाब संजय ने सुप्रीम कोर्ट में एक सवाल पूछे जाने पर दिया था।
- जेल में 6 साल की सजा मिलने के बाद 2013 में बेल पर बाहर आए संजय दत्त के लिए ये समय किसी रेस से कम नहीं था। उस वक्त उन्हें बहुत ही कम समय में अपनी पेंडिंग पडी़ सभी फिल्मों का शूट करना था। ये फिल्में थी पुलिसगीरी, अंगुली, शेर, पीके और जंजीर।
संजू के पहले शो के बाद संजय दत्त ने की ऐसी हरकत, हिरानी को नहीं आई पसंद
जेल में बिताए वक्त ने मेरा घमंड चूर-चूर कर दिया : संजय दत्त
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk