पेस को जहां मिक्स्ड डबल्स के सेकेंड राउंड में हार का सामना करना पड़ा, वहीं वुमेन डबल्स के थर्ड राउंड में सानिया को अपनी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स के चोटिल हो जाने की वजह से मैच से हटना पड़ा.
मिक्स्ड डबल्स के सेकेंउ राउंड में पेस और उनकी सर्बियाई जोड़ीदार जेलेना जांकोविक को अमेरिका की लिजेल ह्यूबर और ब्राजील के मार्सेल मेलो की जोड़ी के हाथों 5-7, 7-6, 2-10 से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला 90 मिनट तक चला.
इससे पहले को रूस की अनास्तासिया पावलुचेनकोवा और चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा की 11वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ हुए तीसरे दौर के मुकाबले के दौरान सानिया की अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके बाद सातवीं वरीय जोड़ी को कोर्ट से बाहर जाना पड़ा.
जब बेथानी कोर्ट से बाहर गई उस समय इंडो-अमेरिकी जोड़ी पहला सेट 6-7 से गंवा चुकी थी और दूसरे सेट में 3-5 से आगे चल रही थीं. इंडिया के महेश भूपति, रोहन बोपन्ना और सोमदेव देववर्मन पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
सेरेना और इरानी सेमीफाइनल में
वुमेन सिंगल्स में टॉप रैंक्ड अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने क्वार्टर फाइनल में रूसी प्लेयर स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. सेरेना ने कुज्नेत्सोवा को तीन सेट चले मुकाबले में 6-1, 3-6, 6-3 से पराजित किया. सेरेना ने कुल 37 विनर्स लगाए, जबकि स्वेतलाना 19 विनर्स लगा सकीं. 2002 में यहां खिताब जीतने वाली सेरेना सेमीफाइनल में इटली की सारा इरानी से भिड़ेंगी.
शारापोवा ने जीता मुकाबला
इससे पहले मौजूदा चैंपियन मारिया शारापोवा ने अमेरिका की 17वीं वरीयता प्राप्त स्लोन स्टीफेंस को 6-4, 6-3 से हराया. क्वार्टरफाइनल में शारापोवा का सामना 18वीं वरीयता प्राप्त जेलेना जांकोविक से होगा, जिन्होंने अमेरिका की जैमी हैंपटन को 6-0, 6-2 से मात दी.