सानिया ने हाल ही में स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ ऑस्ट्रेलिया ओपन का महिला युगल ख़िताब जीता।
सोमवार को उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा, "पद्म भूषण मेरे लिए पूरी तरह एक आश्चर्य था।"
ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपनी जीत पर सानिया ने कहा, "मुझे नहीं लगता मैंने पेशेवर तौर पर कोई भी साल इतने ज़बरदस्त तरीके से शुरू किया होगा। ये साल की सपनों जैसी शुरुआत है।"
सानिया ने कहा, "कोई भी सम्मान पाकर वो ख़ुद को सम्मानित महसूस करती हैं, फिर चाहे बात खेल रत्न की हो, पद्मश्री की हो या पदम भूषण की।"
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सानिया को पद्म भूषण दिए जाने की घोषणा की गई।
पिछले दिनों सानिया और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल ख़िताब के साथ लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम ख़िताब अपने नाम किया।
सानिया मिर्ज़ा का ये छठा डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल था। वो तीन मिक्स्ड डबल्स ख़िताब भी जीत चुकी हैं।
International News inextlive from World News Desk