नताली और डार्जिया को दी शिकस्त

सानिया और झेंग ने दक्षिण अफ्रीका की नताली ग्रेनडिन और क्रोएशिया की डार्जिया जुराक को पहले दौर में 4-6, 7-6, 10-2 से शिकस्त दी. एक घंटे 38 मिनट तक चले इस मुकाबले में सानिया और झेंग ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए दूसरा सेट टाईब्रेकर में जीता. झेंग के साथ खेलने का कम अनुभव होने के बावजूद सानिया ने संतुलित प्रदर्शन किया.

वीनस को करना पड़ा हार का सामना

वहीं इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के पहले दौर में ही पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की वीनस विलियम्स को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें 13वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम की कस्टर्न फ्लिपकेंस के हाथों 6-0, 4-6, 2-6 से हारकर बाहर होना पड़ा है.

वीनस का फ्रेंच ओपेन में भी खराब प्रदर्शन

सात बार की ग्रैंड स्लेम विजेता वीनस ने लंबे समय बाद टोरंटो डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से कोर्ट पर वापसी की है. पीठ की समस्या के कारण विंबलडन से दूर रही वीनस का इस साल फ्रेंच ओपेन में भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. फ्रांसिस्का शिवोन, जेलेना जानकोविक, एकाटेरिना माकारोवा, मारिया किरिलेंको और एना इवानोविक अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गईं.

जोकोविक आगे बढ़े

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने एटीपी मांट्रियल मास्टर्स के दूसरे राउंड में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है. शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविक ने पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में जर्मनी के फ्लोरियन मेयर को लगातार सेटों में 6-2, 6-1 से हराकर तीसरे दौर का टिकट कटाया.

inextlive from News Desk