मैं बहुत एक्साइटेड हूं
यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद सानिया ने कहा,'मैं काफी एक्साइटेड हूं. यह सपना साकार होने की तरह है. मैं उम्मीद करती हूं कि कई और खिताब जीतूंगी.' गौरतलब है कि सानिया ने अपना तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब उस घटना के लगभग एक महीने बाद जीता है, जब बीजेपी के एक नेता ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ उनके निकाह के कारण उन्हें पाकिस्तान की बहू करार दिया था. तेलंगाना सरकार द्वारा सानिया को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने के बाद बीजेपी नेता ने यह प्रतिक्रिया दी थी.

करियर का तीसरा खिताब
इंडिया की सानिया मिर्जा और ब्राजील की ब्रूनो सोरेस की टॉप सीड जोड़ी ने अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स और मेक्सिको की सेंटियागो गोंजालेज को शुक्रवार को 6-1, 2-6, 11-9 से हराकर साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीत लिया. आपको बता दें कि सानिया का यूएस ओपन का यह पहला मिक्स्ड खिताब है, और करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. हालांकि सानिया इस टूर्नामेंट के महिला मिक्स्ड सेमीफाइनल में अपनी जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ हार गई थीं, लेकिन उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में शानादार प्रदर्शन करते हुये जीत दर्ज की.

जम गई डेब्यू जोड़ी
सानिया और सोरेस इस टूर्नामेंट में पहली बार साथ खेले हैं. जीत के बाद सानिया ने कहा,'उनके साथ खेलने में मजा आ रहा है. वो इतने साल मेरे साथ नहीं खेले, पता नहीं क्यों?. इसके अलावा सानिया ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी सोरेस के साथ खेलने की पुष्टि की. गौरतलब है कि सानिया इससे पहले 2009 ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 फ्रेंच ओपन अपने हमवतन महेश भूपति के साथ जीत चुकी हैं. वह इस साल रोमानिया के होरिया तेकाउ के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिक्सड डबल्स फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं सकी.

 

Hindi News from Sports News Desk


inextlive from News Desk