आसानी से आत्मसमर्पण
भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने खिताबी सफलता का क्रम जारी है। अपने इस क्रम में इस जोड़ी ने एक और बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया है। शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने इरिना कैमिला बैगू और मोनिका निकुलेस्कू की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया। गैरवरीयता प्राप्त रोमानियाई जोड़ी इंडो-स्विस जोड़ी के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर पाई और उसने आसानी से आत्मसमर्पण कर दिया। इस वर्ष मार्च में जोड़ी बनाने के बाद से सानिया और हिंगिस की जोड़ी का यह सातवां खिताब है। इस दौरान इस जोड़ी ने लगातार दो ग्रैंड स्लैम खिताब (विम्बल्डन और यूएस ओपन) अपने नाम किए। इस साल यह जोड़ी विंबलडन और अमेरिकी ओपन भी जीत चुकी है।
छठा खिताब जीता था
गौरतलब है कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मार्टिना हिंगिस शुक्रवार की जोड़ी ने कल भी बेहतर प्रदर्शन किया था। इस दौरान कल इंडो-स्विस खिलाड़ियों की शीर्ष वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में चौथी वरीय चीन ताइपे की हाओ चिंग चान और युंग जान चान की जोड़ी को सीधे सेटों में आसानी से 6-2, 6-1 से पराजित किया था। सानिया-हिंगिस ने यह मुकाबला 53 मिनट में अपने नाम किया था।खिताब के लिए सानिया- हिंगिस का सामना रोमानिया की गैरवरीय इरिना कैमेलिया बेगू और मोनिका की जोड़ी से होगा। सानिया- हिंगिस की जोड़ी ने पिछले हफ्ते ही ग्वांग्झू ओपन टेनिस टूर्नामेंट के रूप में अपना छठा खिताब जीता था।inextlive from Sports News Desk