एक घंटे 23 मिनट में
शीर्ष वरीय महिला डबल्स टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने कल शनिवार को जबर्दस्त तरीके से खेला। यह मैच सिंगापुर के इंडोर स्टेडियम में खेला गया। सेमी फाइनल में उनकी जोड़ी ने ने चीनी ताइपे की हाओ चिंग चेन और युंग जान चेन को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडो-स्विस जोड़ी ने चेन बहनों के खिलाफ यह मुकाबला काफी शानदार तरीके से खेला। जिससे एक घंटे 23 मिनट में उन्होंने अपनी जगह बनाली। हालांकि कहा जा रहा इस शीर्ष वरीय जोड़ी को विरोधी जोड़ी ने काफी टक्कर दी थी। अब फायनल में इस जोड़ी का मुकाबला स्पेन की गारबीन मुरगुजा और कार्ला सुआरेज नवारो तथा चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और लूसी सफारोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होने वाला है।
आठ जोड़ियां हिस्सा लेती
बताते चलें कि सत्र की समाप्ति वाले इस टूर्नामेंट में विश्व की शीर्ष आठ जोड़ियां हिस्सा लेती है। इसमें जोड़ियों को दो ग्रुपों में बाटा जाता है और इसे डबल राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाता है। बुधवार को जीत के बाद ही इस जोड़ी ने अपने फाइनल राउंड की तैयारी शुरू कर दी थी। जिसमें शुक्रवार को सानिया-हिगिंस का सामना हंगरी और फ्रांस की चौथी वरीय टीमिया बाबोस और क्रिस्टिना मालदेनोविक की जोड़ी से हुआ। वहीं दूसरे डबल रॉबिन राउंड में कल चीनी ताइपे की हाओ चिंग चेन और युंग जान चेन से हुआ। सबसे खास बात तो यह है कि सानिया-हिगिंस की जोड़ी ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है। बताते चलें कि शीर्ष वरीय महिला डबल्स टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने इस साल आठ खिताब जीते हैं। जिनमें दो ग्रैंड स्लेम भी शामिल हैं।inextlive from Sports News Desk